एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने नए ऐड को लेकर सुर्खियों में हैं.
ये नया ऐड टाइटन रागा घड़ी का है. इसमें आलिया बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं.
ऐड में आलिया जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और अपने आउटफिट्स के बारे में रिश्तेदारों को बता रही हैं.
मैचिंग वॉच के साथ वो रिश्तेदारों को बैचलरेट, कॉकटेल और शादी की ड्रेस दिखा रही हैं.
हनीमून की ड्रेस के बारे में पूछे जाने पर आलिया कहती हैं, 'हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है?'
ये ऐड 'बोल्डली ब्यूटीफुल' के कॉन्सेप्ट पर है. इसमें महिलाओं को बिना झिझके खुद को खुलकर एक्सप्रेस करने का मैसेज है.
आलिया भट्ट टाइटन रागा घड़ी की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
आलिया का कहना है कि इस ऐड के कॉन्सेप्ट से वो खुद को काफी रिलेट करती हैं.
निजी जिंदगी में आलिया 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
दोनों साथ में लोगों को परफेक्ट कपल्स को गोल देते हैं.