By: Pragya Kashyap
डिलीवरी के तीन महीने में आलिया ने घटाया 16 किलो वजन, पुराने लुक में देख फैन्स हैरान
हाल ही में मां बनीं आलिया भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
PC:Instagram
आलिया ने छह नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था.
PC:Instagram
उन्होंने डिलीवरी के बाद बेहद ही कम समय अपना वजन घटा लिया है.
PC:Instagram
हाल ही में आलिया फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर के घर के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान वो अपने पुराने लुक में नजर आ रही थीं.
PC:Instagram
सामने आए विडियो और तस्वीरों में आलिया बेहद स्लिम नजर आ रही थीं.
PC:Instagram
मां बनने के बाद वो तेजी से फिटनेस पर काम कर रही हैं.
वो फैन्स के साथ अपनी जर्नी भी शेयर कर रही हैं.
PC:Instagram
आलिया के फिटनेस रूटीन में पिलाटे, वेट ट्रेनिंग, किकबॉक्सिंग और कोर वर्कआउट शामिल है.
.
PC:Instagram
फिटनेस के लिए आलिया नियमित तौर पर योगा भी करती हैं.
PC:Instagram
आलिया की हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो रस्सी पर उल्टी लटककर एरियल योगा करती दिखीं.
PC:Instagram
आलिया की फिटनेस का राज उनके खानपान से भी जुड़ा है.
PC:Instagram
वो ज्यादातर घर का खाना खाती हैं जिसमें खिचड़ी, दाल-चावल और कर्ड राइट शामिल है.
PC:Instagram
आलिया की सुबह बिना शुगर वाली हर्बल टी या ब्लैक कॉफी से शुरू होती है.
PC:Instagram
आलिया तीन बार भरपेट खाने की जगह छह से आठ बार छोटी-छोटी मील लेती हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट