23 Jan 2025
By: Aajtak.in
वेट लॉस और फैट लॉस का ट्रेंड इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. महिलाओं से लेकर पुरुषों तक को वजन घटाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाते देखा जा सकता है.
Credit: Freepik
वह ना केवल जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, बल्कि स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करते हैं. इन सबके बीच एक डाइट भी बहुत ट्रेंड में है.
Credit: Freepik
यह डाइट कोई और नहीं बल्कि 'कीटो डाइट' है, जिसे ज्यादातर लोग बिना उसके बारे में ढंग से जाने फॉलो कर रहे हैं.
Credit: Freepik
कीटो डाइट फॉलो करने वालों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डाइटीशियन डॉ. सिद्धांथ भार्गव ने कुछ टिप्स शेयर की हैं और बताया है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
Credit: Instagram/@dr.siddhant.bhargava
लेकिन इन्हें जानने से पहले चलिए जानते हैं कि आखिर 'कीटो डाइट' होती क्या है. 'कीटो डाइट' एक ऐसी डाइट होती है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट कम और हेल्दी फैट्स-प्रोटीन ज्यादा लेना होता है.
Credit: AI
इस डाइट में शरीर को एनर्जी के लिए फैट पर निर्भर करना होता है. 'कीटो डाइट' में फैट की मात्रा 70-80%, प्रोटीन की मात्रा 20%, और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा 5-10% होती है.
Credit: AI
चलिए जानते हैं डॉ.भार्गव के दिए टिप्स के बारे में.
Credit: AI
डॉ. भार्गव ने कीटो डाइट फॉलो करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि इसका एक 'नो शुगर' रूल है, जिसे बिल्कुल भी नहीं छोड़ना होता है. उन्होंने सजेस्ट किया कि फॉलोअर्स न केवल चीनी बल्कि गुड़ और शहद खाने से भी बचें.
Credit: AI
इस डाइट में आपको गेहूं, चावल, आलू, शकरकंद, ओट्स जैसी सभी कार्बोहाइड्रेट्स वाले फूड आइटम्स से दूरी बनानी होगी.
Credit: AI
वेट लॉस करने के लिए ज्यादातर लोग फलों को खाना पसंद करते हैं. कभी-कभार तो वे लोग पूरी तरह से फलों पर शिफ्ट हो जाते हैं. हालांकि, डॉ. भार्गव ने कहा कि 'कीटो डाइट' फॉलो करने वालों के लिए फलों के ऑप्शन बहुत कम हैं.
Credit: AI
वे पपीता, तरबूज और जामुन के अलावा कोई भी फल नहीं खा सकते हैं.
Credit: AI
इस डाइट में आपको कार्बोहाइड्रेट्स नहीं लेने हैं. ऐसे में अपनी बॉडी में एनर्जी लेवल बनाए रखने के लिए हेल्दी फैट्स जरूर खाएं. इसके साथ ही मसल लॉस से बचने के लिए प्रोटीन रिच फूड भी खाएं.
Credit: AI
कीटो डाइट फॉलो करने के साथ ही आपको एक्सरसाइज करने की भी जरूरत होती है. डॉ. भार्गव के मुताबिक घंटों पसीना बहाने की जरूरत नहीं है, लेकिन हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए.
Credit: AI