रणबीर और आलिया अपनी शादी, संगीत और मेहंदी के नए-नए फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
तस्वीरों से पता चलता है कि आलिया अपने ससुराल वालों के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
पूरा कपूर परिवार आलिया को पलकों पर बिठा कर रखता है.
खासतौर से सास और ननद के साथ आलिया का लगाव काफी गहरा है.शादी से पहले नीतू का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
VC:viralbhayaniभाई की शादी में करिश्मा-करीना ने खूब एंजॉय किया था.
करिश्मा की फोटोज से पता चलता है कि आलिया के साथ उनका खास कनेक्शन है.
रणबीर ही नहीं बल्कि पूरा कपूर परिवार आलिया पर खूब प्यार लुटा रहा है.
मेहंदी में रणबीर ने अपनी हथेली पर खास अंदाज में आलिया का नाम लिखवाया था.
रणबीर और आलिया ने बहुत सादगी से शादी की थी और फैंस इस बात की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.