वजन कम करने के लिए कैसे खाएं काजू-बादाम, 40 Kg वेट लॉस करने वाले यूट्यबूर ने बताया

4 Dec 2024

Credit: Getty Images

आशीष चंचलानी फेमस यूट्यूबर हैं और अभी वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण काफी चर्चा में बने हुए हैं.

Credit:Instagram

आशीष ने एक इंटरव्यु के दौरान अपनी डाइट तो शेयर की ही थी, साथ ही साथ काजू-बादाम जैसे ड्राईफ्रूट्स के बारे में भी बताया था.

Credit:Instagram

आशीष ने कहा था, 'कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जिनमें कैलोरी की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है, और ज़्यादातर लोगों को इसका अंदाज़ा ही नहीं होता.'

Credit:Instagram

'उदाहरण के लिए बादाम, काजू या बादाम लें. इनमें हेल्दी फैट तो होता है लेकिन समस्या ये है कि टेस्टी होने के कारण लोग इन्हें ज्यादा खा लेते हैं.'

Credit:Instagram

'हालांकि नट्स हेल्दी होते हैं और इन्हें स्नैक्स में खाया जा सकता है लेकिन लिमिट में. क्योंकि इनमें कैलोरीज काफी अधिक होती हैं.'

Credit:Instagram

'क्या आप जानते हैं कि एक काजू में लगभग 10 कैलोरी होती है. अब मानकर चलिए आने दिन भर में 30-40 काजू खा लिए तो 300-400 कैलोरीज तो ऐसे ही चली गई.'

Credit:Instagram

'मैंने लोगों को मुट्ठी भरभर के काजू खाते देखा है. इसका कारण है कि उन्हें पता नहीं होता कि वह कितनी कैलोरीज ले रहे हैं.'

Credit:Instagram

'अधिक कैलोरी लेने की अपेक्षा पोर्शन कंट्रोल जरूरी है और मैं ये बात को समझता हूं. लेकिन हर चीज को लिमिट में खाना चाहिए.'

Credit:Instagram

सर्टिफाइड डायटीशियन कनिका मल्होत्रा का कहना है, ' बादाम और काजू जैसे मेवे में अनसैचुरेटेड फैट अधिक होता है, इसलिए उनमें कैलोरी अधिक होती है.'

Credit:Instagram

'28 ग्राम यानी लगभग 23 काजू में 160 कैलोरी होती हैं. वहीं 28 ग्राम यानी करीब 18 काजू में 157 कैलोरीज होती हैं. यानी कि इनकी कम मात्रा भी आपका कैलोरी इंटेक बढ़ा सकती है.'

Credit:Instagram

'बादाम लगभग 30 ग्राम (लगभग 20-25 बादाम) और काजू लगभग 15 ग्राम (लगभग 10-15 काजू) से अधिक नहीं खाना चाहिए.

Credit:Instagram