पेस्टल लहंगा और डायमंड की ज्वैलरी... अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका की शानदार एंट्री, दिल हार बैठे लोग

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी का कल तीसरा दिन था.

गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चली इस पार्टी में देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी-बड़ी शख्सियों ने शिरकत की.

इस प्री वेडिंग पार्टी में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, पॉप स्टार रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप शामिल हुईं.

इवेंट के आखिरी दिन अंबानी परिवार की होने वाली बहू और अनंत अंबानी की होने वाली जीवनसाथी राधिका मर्चेंट ने अपनी सादगी और सुंदरता से महफिल लूट ली.

राधिका ने इस पार्टी में पेस्टल कलर का लहंगा पहनकर शामिल हुईं. 

हस्ताक्षर सेरेमनी से एक वीडियो में राधिका लहंगा पहनकर अनंत अंबानी के पास जाती दिखीं. इस दौरान उन्होंने सिर पर दुपट्टा ले रखा और गले में डायमंड की ज्वैलरी पहनी थी.

उन्होंने कानों में डायमंड ईयररिंग्स और हाथों में डायमंड के कंगन पहने थे.

उन्होंने इस दौरान पूरी तरह भारतीय लुक में ढाला हुआ था. माथे पर बिंदी औ र लाइट मेकअप में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

इस दौरान राधिका किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं और उन्हें जिसने भी देखा देखता रह गया.