15 September 2022

46 की उम्र में भी इतनी फिट हैं अमीषा पटेल, हॉटनेस देख उड़ जाएंगे होश

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल सालों पहले फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल की फिटनेस देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी उम्र 46 साल है.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )


अमीषा पटेल अपने आपको फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )


अमीषा पटेल को अक्सर जिम में पसीना बहाते देखा जाता है.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा की फिटनेस का सीक्रेट है उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल. अपने आपको एक्टिव बनाए रखने के लिए अमीषा रोजाना जिम जाती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल एक्सरसाइज करना कभी नहीं भूलतीं. वह हफ्ते में 4-5 दिन एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल को डांस का काफी शौक है. फ्री समय में वह डांस की प्रैक्टिस भी करती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा पटेल के बारे में कहा जाता है कि वह डाइटिंग नहीं करतीं. सिर्फ अच्छे खाने का सेवन करती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )

अमीषा की डाइट में फिश या चिकन, अंडे, दालें, होल ग्रेन और हरी सब्जियां आदि शामिल होती है. वह खूब सारा पानी भी पीती हैं.

(Credit:Instagram/ameeshapatel9 )