80 साल की उम्र में भी इस मॉर्निंग रूटीन को फॉलो कर एनर्जेटिक हैं अमिताभ बच्चन 

Photo- Insta

80 साल के अमिताभ बच्चन जब स्क्रीन पर दिखते हैं तब उनकी एनर्जी के सामने युवा एक्टर्स की एनर्जी भी फीकी पड़ जाती है. 

Photo- Insta

इतना एनर्जेटिक होने के पीछे अमिताभ की सालों की मेहनत है जिसे वो पूरी तन्मयता से पालन करते हैं. 

Photo- Insta

अमिताभ अपने मॉर्निंग रूटीन को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट हैं और यही उन्हें दिन भर ऊर्जावान बने रहने में मदद करता है.

Photo- Insta

अमिताभ अपने दिन की शुरुआत वर्कआउट से करते हैं. वर्कआउट के दौरान ही वो एक सेब खाते हैं और खूब सारा पानी पीते हैं.

Photo- Insta

वो सुबह हल्का-फुल्का जिम करने के बाद ब्रीदिंग एक्सरसाइज, योग और प्राणायाम करते हैं.

Photo- Insta

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक बार बताया था कि एक्सरसाइज के बाद वो 20 मिनट का वॉक करते हैं ताकि शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहे.

Photo- Insta

अमिताभ नाश्ते में दलिया, अंडा भुर्जी, दूध, प्रोटीन ड्रिंक आदि लेते हैं. इसके बाद वो नारियल पानी, आंवले का जूस, तुलसी की पत्तियां और बादाम का सेवन करते हैं.

Photo- Insta

अमिताभ ने लिखा था कि तुलसी का सेवन वो इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें प्रोबायोटिक गुण पाए जाते हैं. यानी इसके सेवन से पाचन तंत्र सही से काम करता है.

Photo- Insta

बढ़ती उम्र में खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर मुलायम धूप में कुछ देर टहलना बहुत फायदेमंद होता है. इससे रात को नींद भी अच्छी आती है. 

Photo- Pexels

बुजुर्ग लोगों को अपने खाने में साबुत अनाज, विटामिन डी, विटामिन बी 12 से भरपूर भोजन करना चाहिए जैसे- सोया, बादाम, अंडा, दही आदि.