कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों के अलावा भी भारत की कई बड़ी हस्तियां अपना जलवा बिखेर रही हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और सोशल एक्टिविस्ट अमृता फडणवीस भी इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनीं.
कान्स की ये तस्वीरें अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ब्लैक एंड सिल्वर ज्योमेट्रिक गाउन में अमृता काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
रेड कार्पेट पर अमृता के साथ हॉलीवुड के कई बड़े स्टार भी नजर आ रहे हैं.
अमृता ने कोटे डी आइवर की फर्स्ट लेडी डोमिनिक वाटारा, राजकुमारी गिदा तलाल, एक्ट्रेस शेरोन स्टोन और मॉडल कीरा चैपलिन को भी टैग किया है.
इसके कैप्शन में अमृता ने लिखा है, 'फूड, हेल्थ और सस्टैनबिलिटी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कान्स रेड कार्पेट पर वॉक किया.'
कान्स में ये विशेष कार्यक्रम बेटर वर्ल्ड फंड द्वारा आयोजित किया गया था.
खूबसूरत दिखने के साथ-साथ अमृता एक अच्छी सिंगर भी हैं.