'आसान हो जाएगी लाइफ...' राधिका से शादी को लेकर क्यों बोले अनंत अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत मार्च की शुरुआत में होने जा रही है.

प्री-वेडिंग फंक्शंस

Credit: Instagram

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने जामनगर में पशुओं के रेस्क्यू, केयर, कंजर्वेशन और रिहैबिलेटेशन के लिए एक बड़ा इनिशिएटिव 'वनतारा' लॉन्च किया.

पशुओं की होगी केयर

Credit: Instagram

इस मौके पर अनंत अंबानी से सवाल पूछा गया, 'दिन का इतना समय आप पशुओं के साथ रहते हैं, राधिका जी बुरा नहीं मानती हैं?'

Credit: Instagram

इस सवाल के जवाब में अनंत ने कहा, 'देखिए मेरा तो ऐसा होता है मैं दिन में 1-2 घंटे पशुओं के साथ रहता हूं. जैसे मैंने कहा कि मुझे पापा के साथ काम भी करना पड़ता है.' 

Credit: Instagram

'हमारे पास हजार, दो हजार-तीन हजार कलीग्स भी हैं जिनके साथ भी रहना पड़ता है. तो 8, 9, 10, 11, 12 घंटे तक भी काम होता है.'

Credit: Instagram

'लेकिन राधिका में एक चीज है कि वो भी मेरी तरह जानवरों से प्रेम करती हैं.'

Credit: Instagram

'जब मैं जानवरों के पास जाता हूं तो वो भी मेरी मदद करती हैं.'

Credit: Instagram

'अभी तो शादी होने के बाद मेरे लिए बहुत सरल हो जाएगा क्योंकि वो भी बहुत पैशनेट हैं.'

Credit: Instagram

'वो तो हाथी को नाम से पहचानती हैं और अगर कभी रात में 3-4 बजे कॉल आता है कि किसी हाथी की इमरजेंसी सर्जरी होनी है तो वो मेरे साथ आती थीं. 

Credit: Instagram