By: Aajtak.in


राधिका मर्चेंट ने कैरी किया इतने करोड़ का बैग? मोबाइल से भी छोटा है साइज

'NMACC' के उद्घाटन समारोह में देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. फंक्शन में अनंत अंबानी के साथ उनकी होने वाली वाइफ राधिका चर्चा में बनी रहीं.

चर्चा में रहे राधिका-अनंत

(Credit: Instagram)

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी काफी खूबसूरत लग रहे थे. दोनों ने काफी सुंदर ड्रेस पहनी थीं.

खूबसूरत ड्रेस पहनी

(Credit: Instagram)

अनंत ने प्रिंटेड डिजाइनर ब्लैक बंद गला सूट पहना था. सूट पर ब्रॉच और लग्जरी घड़ी ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.

(Credit: Instagram)

(Credit: Instagram)

राधिका ने फ्रिंजिंग डिटेलिंग और व्हाइट कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी बाली ब्लैक साड़ी पहनी थी.

डायमंड-रूबी वाले पेंडेंट, ईयररिंग्स और कंगन ने राधिका के लुक को और अधिक बढ़ा दिया था.

(Credit: Instagram)

राधिका ने हाथ में एक छोटा सा पर्स भी कैरी किया था जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था.

(Credit: Instagram)

सोशल मीडिया पर उनके बैग के बारे में काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने फोटो पर कॉमेंट करके लाखों तो कुछ ने करोड़ों की कीमत बताई.

(Credit: Instagram)


कुछ रिपोर्ट दावा करती हैं कि राधिका ने जो सिल्वर मिनी बैग कैरी किया था वह हर्मेज केलीमॉर्फोस का केली सैक बिजौ चेन स्टर्लिंग सिल्वर बैग है.

(Credit: Instagram)


यूएस में हर्मेज मर्चेंडाइज ब्रांड के सबसे भरोसेमंद डीलर 'मैडिसन एवेन्यू कॉउचर' की वेबसाइट पर इस बैग की डिटेल दी गई है.

(Credit: Instagram)

Madisonavenuecouture के मुताबिक, इस बैग की कीमत $ 235,000 यानी भारतीय रुपयों में करीब 1 करोड़ 93 लाख 67 हजार 783 रुपए है.

(Credit: Instagram)

राधिका ने जो बैग कैरी किया है वह यही बैग है या दूसरा बैग है, इस बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है.

(Credit: Instagram)

यूनीक केलीमॉर्फोज स्टर्लिंग सिल्वर बैग में सिग्नेचर केली डिजाइन हैं जो चेनमेल बॉडी, शोल्डर/नेकलाइन स्ट्रैप डिजाइन के साथ आता है. 

(Credit: Instagram)

केलीमॉर्फोज फाइन ज्वेलरी 2022 कलेक्शन के इस बैग को फ्रांस में बनाया गया था. 

(Credit: Instagram)

इस बैग के साथ हर्मेस बॉक्स, 2 कंधे के स्ट्रैप और कंधे के स्ट्रैप रखने का बॉक्स भी साथ आता है.

(Credit: Instagram)

इस बैग की चौड़ाई 4.25 इंच, ऊंचाई 2.75 इंच और गहराई 1.5 इंच है. इसके हैंडल की लंबाई 1.5 इंच और स्ट्रेप की लंबाई 12.5 इंच है. 

(Credit: Instagram)