मुकेश अंबानी-नीता अंबानी अपने बच्चों को दे चुके हैं महंगे तोहफे, कीमत कर देगी हैरान

14 July 2024

By: Aajtak.in

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए मशहूर है. 

Credit: Instagram

उनके पास महंगे-महंगे घरों से लेकर, करोड़ों की घड़ियों और जूलरी तक है. इन दिनों यह परिवार अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए सुर्खियों में है. 

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में बहुत पैसा खर्च किया है. उन्होंने शादी के हर फंक्शन को खास बनाया और उसमें आए मेहमानों को भी करोड़ों के तोहफे दिए हैं. 

Credit: Instagram

अनंत ने अपनी शादी की खुशी में अपने दोस्तों को Audemars ब्रैंड की लग्जरी घड़ियां गिफ्ट की हैं, जो 18 कैरेट रोड गोल्ड से बनी हैं. इनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram

सोचिए अगर अनंत अपने दोस्तों को इतनी महंगी घड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं तो मुकेश और नीता अंबानी अपने बच्चों को कितने महंगे गिफ्ट देते होंगे.

Credit: Instagram

चलिए जानते हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा अपने बच्चों को दिए गए एक्सपेंसिव गिफ्ट्स के बारे में. 

Credit: Instagram

मुकेश और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत को दुबई के पाम जुमेराह पर एक बीच विला गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत तकरीबन 640 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह विला बहुत भव्य है.

Credit: Instagram

साल 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका की शादी पर अपनी बड़ी बहु को तकरीबन 451 करोड़ रुपये का डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया था.   

Credit: Instagram

पिछले साल राधिका और अनंत की सगाई से पहले कपल को नीता और मुकेश अंबानी से बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी कार गिफ्ट में मिली थी. इसकी कीमत  4.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Credit: Instagram

2022 में नीता अंबानी ने राधिका मर्चेंट को एक शानदार डायमंड और मोतियों से बना चोकर उपहार में दिया था. सोनम कपूर के रिसेप्शन में राधिका इसे पहने नजर आई थीं.

Credit: Instagram