अनंत अंबानी ने सबके सामने खींची ओरी की नाक, पहनी थी इतने करोड़ की घड़ी

31 July 2024

Credit:Instagram

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई. शादी के बाद अंबानी फैमिली के कई  फंक्शन भी हुए जिसमें कई लोग शामिल हुए.

Credit:Instagram

शादी के हर फंक्शन की की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और लोगों को काफी पसंद भी आईं.

Credit:Instagram

शादी में अनंत-राधिका के दोस्त भी शामिल हुए थे. इसी क्रम में राधिका के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी हर फंक्शन में दिखाई दिए.

Credit:Instagram

शादी के बाद रिसेप्शन सेरेमनी में ओरी काफी अच्छे ड्रेसअप में पहुंचे थे.

Credit:Instagram

ओरी ने रिसेप्शन की जो फोटो शेयर की हैं, उसमें अनंत ओरी की नाक खींचते नजर आ रहे हैं. ओरी ने मरून रंग का वेलवेट कपड़े वाला बंद गला ब्लैजर पहना था.

Credit:Instagram

ब्लैजर के साथ ओरी ने व्हाइट ट्राउजर कैरी किया था और ब्लैक रंग के शूज कैरी किए थे. ओरी ने अपने हाथ में घड़ी भी पहनी थी जो काफी महंगी थी.

Credit:Instagram

जानकारी के मुताबिक ओरी ने जो घड़ी कैरी की थी वो वेचेरोन कोन्सटेनिन (vacheron constantin) ब्रांड की ट्रिमोनी ट्रेडिशनेल रोज गोल्ड डायमंड वॉच थी.

Credit:lombard-perspectiva

यह घड़ी 18-k रोज गोल्ड से बनी थी और इसके डायल पर व्हाइट डायमंड लगे थे.

Credit:lombard-perspectiva

रोलेक्स, ओमेगा, ब्रेइटलिंग और पाटेक फिलिप जैसे लग्जरी ब्रांड्स की घड़ी उपलब्ध कराने वाली फेमस वेबसाइट Prestigetime.com के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत करीब 1.08 करोड़ (129000 डॉलर) है.

Credit:lombard-perspectiva