'एक विवाह ऐसा भी', गलियां, घर और लस्सी की दुकान...अनंत-राधिका के वेडिंग हॉल में बसा था पूरा 'शहर'

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है जिसकी गवाह देश ही नहीं बल्कि विदेशी हस्तियां भी बनीं. 

इस शाही शादी में सबसे ज्यादा चर्चा अंबानी परिवार के लुक्स की हुई. अनंत से लेकर राधिका, नीता और ईशा अंबानी ने इस शादी में बेहद यूनीक और महंगे कपड़े पहने थे.

लेकिन एक चीज और है जिसकी चर्चा खूब हो रही है और वो है अनंत-राधिका का वेडिंग वैन्यू जो महज सिर्फ शादी हॉल नहीं था बल्कि वहां मेहमानों के लिए एक पूरा टाउन बसाया गया था.

देश की सबसे बड़ी और शाही शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को हुई थी जो अंबानी परिवार का ही है. इसलिए अंबानी परिवार ने अपने लाडले बेटे की शादी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. 

वेडिंग वेन्यू से जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर ही आपको उसकी भव्यता का अंदाजा हो रहा होगा. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जहां आपको इस शादी हॉल में घर, गलियां, दुकानें और छोटा कस्बा बसा नजर आएगा. 

इस वीडियो में आपको एक पतली गली नजर आ रही होगी जो आपको किसी भी छोटे शहर में मिल जाएगी. 

इस तस्वीर में आप लस्सी की दुकान देख सकते हैं.

यहां पूरी तरह एक असली दुकान बनाई गई है जहां लस्सी बनाने वाला सामान भी मौजूद है.

यह एक एंटीक शॉप है जहां आपको  हुक्का, पुराने जमाने के शाही जग अलमारी, बर्तन जैसे कई एंटीक सामान रखे दिख रहे होंगे.

यह पूरा असली शहर नजर आए, इसके लिए यहां आपको घर के दरवाजे नजर आएंगे और खिड़कियां भी.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस शादी समारोह में लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.