अनंत-राधिका की शादी: पिंक लहंगा-गले में हीरा-पन्ना, नीता अंबानी बहुओं से नहीं कम

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.

मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कल मामेरू रस्म धूमधाम से मनाई गई.

इस रस्म में बॉलीवुड से कई सेलिब्रिटीज पहुंचे.

इस रस्म में अंबानी परिवार की सभी लेडीज एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आईं. 

इस फंक्शन में सभी ने नारंगी और गुलाबी कॉम्बिनेेशन की ड्रेसेस पहनी थीं. 

लेकिन इस फंक्शन में डैजलिंग पिंक कलर के लहंगे में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.

उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला भारी काम किया हुआ गुलाबी लहंगा पहना था.

जिसके साथ उन्होंने डायमंड और एमरेल्ड की मैचिंग जूलरी पहनी थी. उन्होंने हाथों में मैचिंग कंगन पहने हुए थे

इस ड्रेस में नीता अंबानी सुंदरता और स्टाइल के मामले में अपनी बह श्लोका, बेटी ईशा और होने वाली बहू राधिका को टक्कर देती नजर आईं.