अनंत-राधिका की शादी में क्या गिफ्ट ले गए मेहमान? ये जानकारी आई सामने

16 July 2024

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली जिसके बाद कई दिनों तक चला उनका रिसेप्शन सोमवार को खत्म हो गया.

Credit- Instagram

अंबानी परिवार की शादी की भव्यता देख भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों की आंखें खुली रह गईं. अनंत-राधिका की शादी को दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक कहा जा रहा है.

Credit- Instagram

शादी में नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी, बड़ी बहू श्लोका मेहता ने जो कपड़े और जेवर पहने, उनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. दुल्हन राधिका मर्चेंट की जूलरी की तो बात ही अलग है.

Credit- Instagram

अंबानी परिवार की शादी में पूरी दुनिया से जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें सिनेमा, उद्योग, खेल, फैशन, राजनीति, धर्म जगत के लोग शामिल थे.

Credit- Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका-अनंत की शादी में कुछ मेहमान धर्म से जुड़े गिफ्ट्स ले गए थे. अंबानी परिवार का धर्म से लगाव जगजाहिर है जिसे देखते हुए ही मेहमान गिफ्ट्स भी लेकर गए थे.

क्या गिफ्ट ले गए मेहमान?

Credit- Instagram

 एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई अंदरूनी स्रोतों ने बताया कि मेहमान गिफ्ट में देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें लेकर आए थे.

Credit- Instagram

राधिका-अनंत की शादी के अगले दिन आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे. वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें गिफ्ट दिया था.

Credit- Instagram

पीएम मोदी के गिफ्ट में भी भगवान की एक तस्वीर थी जिसे राधिका ने माथे से लगा लिया था.

Credit- Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका को मेहमानों ने कीमती स्टैच्यू और पेंटिंग्स भी गिफ्ट की हैं.

Credit- Instagram

वहीं, अनंत अंबानी ने शाहरुख खान, विक्की कौशल, रणवीर सिंह जैसे वीआईपी गेस्ट्स को कस्टमाइज्ड लग्जरी घड़ी गिफ्ट की है. घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है.

Credit- Instagram