अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर लेते हैं इतनी फीस...जानकर नहीं होगा यकीन
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 2016 में अपना 108 किलो वजन कम किया था जिसमें उन्हें 18 महीने का समय लगा था.
(Credit: Instagram)
वजन घटाकर किया था ट्रांसफॉर्मेशन
2016 में वेट लॉस के बाद जब अनंत अंबानी की फोटोज सामने आई थीं तो हर कोई उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान था.
(Credit: Instagram)
ट्रांसफॉर्मेशन से चौंकाया
(Credit: Instagram)
दरअसल, अनंत अंबानी ने रेगुलर वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डाइट से अपना वजन कम किया था.
डाइट और वर्कआउट
Indiatoday के मुताबिक, अनंत अंबानी ने सेलेब्रिटी फिटनेस कोच विनोद चन्ना के अंडर में रहकर वजन कम किया था.
(Credit: Instagram)
कोच विनोद को फिटनेस इंडस्ट्री में लगभग 25 सालों का एक्सपीरियंस है
विनोद जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शिल्पा शेट्टी, हर्षवर्धन रहाणे जैसे कई सेलेब्स के फिटनेस कोच हैं.
कोच विनोद चन्ना ने ही अनंत अंबानी को वजन कम करने के लिए वेट ट्रेनिंग दी थी.
अनंत की जब 2016 में फोटोज सामने आई थीं तो वह काफी स्लिम हो गए थे.
2017 की बिजनेस इंसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद चन्ना 12 वर्कआउट सेशन के करीब डेढ़ लाख रुपये लेते थे.
हालांकि 5 साल में विनोद चन्ना की फीस में कितना अंतर आया है इस बारे में कोई लेटेस्ट जानकारी नहीं है.
विनोद खुद भी फिटनेस फ्रीक हैं. वह लोगों के लिए फिटनेस टिप्स और वर्कआउट वीडियो लगातार शेयर करते रहते हैं.