अनंत अंबानी की 'नैनी' ने बताया बचपन का वो सीक्रेट, जो किसी को नहीं पता था!

30 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को काफी धूमधाम से हुई.

Credit: Instagram

शादी की चर्चा देश-विदेश तक थी. शादी के बाद अनंत-राधिका जामनगर भी गए थे.

Credit: Instagram

अनंत की शादी के बाद उनकी नैनी ने एक इंटरव्यू दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram

अनंत जब छोटे थे, तब उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा (Lalita Dsilva) थीं. ये वही नैनी हैं जो सैफ-करीना के बेटे तैमूर और जहांगीर की भी नैनी हैं. 

Credit: Instagram

ललिता, पीडियाट्रिशियन (Pediatrician) हैं और वह कई सालों तक अनंत की नैनी रहीं.

Credit: Instagram

ललिता से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, 'आप हमें अनंत का एक ऐसा सीक्रेट बताइए जो किसी को भी नहीं पता हो और इंटरनेट पर भी कहीं नहीं हो.' 

Credit: Instagram

इस सवाल के जवाब में ललिता ने कहा, 'अनंत की हमेशा एक ही चीज रहती थी. यानी कि उसे मटीरियलिस्टिक गिफ्ट नहीं चाहिए होते थे.'

Credit: Instagram

'वह हमेशा बोलता था कि मुझे पैसे दे दो, मैं उससे जानवर खरीदूंगा और उन्हें सेफ करूंगा.'

Credit: Instagram

'इंडिया ही नहीं इंटरनेशन ट्रिप्स के दौरान भी अगर कोई उससे पूछता था कि तुम्हें क्या चाहिए तो भी वह एनिमल रिलेटेड चीजें ही खरीदता था.'

Credit: Instagram