23 July 2024
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को काफी लग्जरी तरीके से मुंबई में हो चुकी है.
Credit: Credit name
शादी देश-विदेश से स्टार्स और लीडर्स भी शामिल हुए थे और शादी के फंक्शन काफी दिन तक चले थे.
Credit: Credit name
अनंत-राधिका की शादी के कई वीडियोज सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Credit name
एक वीडियो सामने आया है जो आशीर्वाद समारोह का है. इसमें अनंत अंबानी सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे हुए हैं.
Credit: Credit name
वीडियो में दिख रहा है कि अनंत अंबानी को चारों ओर से ब्लैक सूट-बूट में घिरे हुए गार्ड्स ने घेरा हुआ है.
Credit: Credit name
कई गार्ड्स सुरक्षा इक्यूपमेंट लिए हुए हैं और वहीं कुछ गार्ड्स के हाथ में गन भी है.
Credit: Credit name
अनंत ने इस फंक्शन में मनीष मल्होत्रा की कस्टम स्कार्लेट लाल शेरवानी पहनी थी.
Credit: Credit name
उस शेरवानी पर असली सोने की जरी की कढ़ाई और जरदोजी वर्क किया गया था.
Credit: Credit name
उन्होंने शेरवानी पर काफी अच्छा भगवान श्री नाथ का ब्रोच भी लगाया था.
Credit: Credit name