भाई अनंत के फंक्शन में ईशा अंबानी ने किससे मांग कर पहना कीमती हार? फोटो वायरल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिनों का प्री-वेडिंग बैश खत्म हो गया है लेकिन इसका बज अभी भी सोशल मीडिया पर बना हुआ है.

Credit- Instagram

लैविश फंक्शन की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं जिसमें दुनिया भर से जाने-माने सितारे अंबानी परिवार की खुशी में शिरकत करते दिख रहे हैं.

Credit- Instagram

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में शामिल लोगों के लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है. राधिका के साथ-साथ अनंत की मां नीता अंबानी, उनकी बहन ईशा अंबानी और भाभी श्लोका मेहता के लुक की भी खूब चर्चा है.

Credit- Instagram

इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अनंत की बहन ईशा हीरों और पन्नों से बनी जूलरी से लदी नजर आ रही है. हरे रंग के पन्नों और सफेद जगमगाते हीरों से बने गहने पहनकर ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत दिख रही है.

Credit- Instagram

ये गहने इसलिए भी चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि ठीक यही गहने नीता अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में पहने थे.

Credit- Instagram

भाई अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश के एक फंक्शन में ईशा अंबानी ऑफ व्हाइट हैवी लहंगा पहने दिखीं जिसके पैटर्न्स पर फ्लोरल थ्रेडवर्क है. लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना और लहंगे से मैच करता हुआ बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया.

ईशा अंबानी के लुक ने लूट ली महफिल

Credit- Instagram

ईशा ने अपने लुक को हल्के मेकअप से कंप्लीट किया है. आंखों पर ब्राउन आईशैडो, पतला आईलाइनर लगाया है. न्यूड लिपस्टिक, बिंदी और खुले बालों में ईशा का लुक सबकी अटेंशन लेने के लिए काफी है.

Credit- Instagram

ईशा ने खूबसूरत लहंगा-चोली के साथ हीरे और पन्ने से बना हार पहना है. कानों में हार से मैच करते ईयररिंग्स, मांगटीका और ब्रैसलेट उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

Credit- Instagram

ईशा अंबानी ने छोटे भाई की प्री-वेडिंग बैश में जो गहने पहने, ठीक वही गहने नीता अंबानी ने 9 मार्च 2019 को अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में पहने थे.

ईशा अंबानी ने पहने मां के गहने

Credit- Instagram

नीता अंबानी ने सब्यसाची मुखर्जी के लहंगे के साथ इस खूबसूरत जूलरी को पहना था जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद शानदार लगी थीं. 

Credit- Instagram