'एनिमल' में दिखी 54 साल के बॉबी देओल की फिटनेस, हलवा-खीर खाकर ऐसे रहते हैं फिट

28 September 2023

Credit: Instagram

रणबीर कपूर और अनिल कपूर की मूवी एनिमल का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं.

टीजर हुआ रिलीज

Credit: Instagram

टीजर में बॉबी देओल को भी दिखाया गया है जिसमें उनकी फिटनेस काफी अच्छी दिख रही है.

बॉबी की दिखी फिटनेस

Credit: Instagram

बॉबी देओल 54 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस देख कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र 54 साल है.

54 साल के हैं बॉबी

Credit: Instagram

रोल को निभाने के लिए बॉबी देओल जिम में खूब पसीना बहाया और वर्कआउट के साथ हेल्दी डाइट भी ली.

फिटनेस रूटीन किया फॉलो

Credit: Instagram

तो आइए बॉडी देओल का वर्कआउट रूटीन और डाइट भी जान लीजिए.

Credit: Instagram

बॉबी हफ्ते में 5-6 दिन एक्सरसाइज करते हैं जिसमें वेट ट्रेनिंग मुख्य रूप से शामिल होती है.

बॉबी का वर्कआउट

Credit: Instagram

वह रोजाना अलग-अलग बॉडी पार्ट की ट्रेनिंग करते हैं और एक दिन में 2 बॉडी-पार्ट की एक्सरसाइज करते हैं. 1 घंटा वेट ट्रेनिंग और 30 मिनट कार्डियो उनके वर्कआउट रूटीन में शामिल होता है.

हैवी वर्कआउट करते हैं बॉबी

Credit: Instagram

बॉडी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ब्रेकफास्ट में टोस्ट, ओट्स, फल और अंडे खाते हैं.

बॉबी का ब्रेकफास्ट

Credit: Instagram

लंच में चिकन, बीन्स, सब्जी, दाल, चावल और रोटी खाना पसंद करते  हैं. रोटी वह ज्वार, बाजरा की खाते हैं.

बॉबी का लंच

Credit: Instagram

डिनर मे ग्रिल्ड चिकन, फिश या घर का खाना खाते हैं. इसके अलावा जब उन्हें भूख लगती है तो बादाम मिल्क के साथ बादाम ले लेते हैं.

बॉबी का डिनर

Credit: Instagram

वह रोजना घर का देसी घी खाते हैं. इसके अलावा 2 कप कॉफी भी उनकी डाइट का हिस्सा है. चीट मील में पराठा, पिज्जा, बर्गर, गाजर का हलवा-खीर खाना काफी पसंद है.

चीट मील

Credit: Instagram