अनीता डोंगरे के खूबसूरत लहंगे

28 July, 2021 By Shweta Srivastava

मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने अपने लहंगों का नया कलेक्शन लॉन्च किया है.

इन लहंगों में अनीता ने भुज की आर्ट दिखाई है.

नए कलेक्शन के इन बांधनी लहंगों पर अजरक कला की खूबसूरती दिखाई गई है. 

अजरक गुजरात की एक पुरानी पारंपरिक कला है. इसमें लहंगों पर हाथ से ब्लॉक प्रिंटिंग की जाती है.

बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज अनीता डोंगरे के डिजाइनर लहंगे में फोटोशूट कराती हैं.

अनीता के लहंगे ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देते हैं.

अपने लहंगों के जरिए अनीता पुरानी भारतीय कला को पहचान दिलाने की कोशिश करती हैं.

कलर कॉम्बिनेशन पर भी अनीता खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं.

इंस्टाग्राम पर अनीता अक्सर अपने खूबसूरत लहंगों की फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...