RJ किसना-अंकिता बने बेटी के माता-पिता, दिया क्यूट निकनेम, जानिए 

03 Jan 2025

By: Aajtak.in

मशहूर रेडियो जॉकी आरजे किसना और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकिता सहगल माता-पिता बन गए हैं. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

कुछ समय पहले ही दोनों ने ऐलान किया था कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं और अब नए साल के मौके पर उन्होंने अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

1 जनवरी 2025 के दिन आरजे किसना और अंकिता ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

अंकिता और किसना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए पोस्ट शेयर किया और खुलासा किया वे दोनों 22 दिसंबर, 2024 को माता-पिता बने.

Credit: instagram/@rjkisnaa

दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया, लेकिन उसके पैरों का फोटो शेयर किया.

Credit: instagram/@rjkisnaa

उसके पैर की उंगलियों के बीच में एक पर्पल कलर का फूल था. इसके साथ ही वीडियो में हम उनकी बेटी को लाल और सफेद स्वेटर पहने हुए देख सकते हैं. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

फोटो शेयर करते हुए किसना ने बताया कि वे लोग अभी अपनी बेटी को निकनेम से बुलाते हैं. किसना और अंकिता ने अपनी राजकुमारी को क्रिम्सी निकनेम दिया है. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

कुछ समय पहले अंकिता और किसना ने कुछ फोटो शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि वे अब दो से तीन होने वाले हैं. 

Credit: instagram/@rjkisnaa

उनकी बेटी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Credit: instagram/@rjkisnaa