28 feb 2025
Credit: Instagram
हममें से ज़्यादातर लोगों को दोस्तों और परिवार के साथ घर में एक साथ खाना खाना या फिर बाहर डिनर-लंच पर जाना अच्छा लगता है.
Credit: Instagram
लेकिन एक 25 साल की लड़की ऐसी है जिसे खाने की महक से ही उल्टी आने लगती है. उसने पिछले 10 सालों से कुछ भी नहीं खाया है.
Credit: Instagram
इस लड़की का नाम एनी हॉलैंड है जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है. उसे ऑटोइम्यून ऑटोनोमिक गैंग्लियोपैथी (AAG) नाम की बीमारी है.
Credit: Instagram
एनी बताती हैं कि एएजी एक आजीवन बीमारी है, जिसके कारण उनके इम्यून सिस्टम, तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है. उसे अपनी आंत के 10 फीट (3 मीटर) से ज़्यादा हिस्से को हटाने के लिए कई सर्जरी करवानी पड़ी हैं.
Credit: Instagram
इस कारण एनी की आंत फेल हो गई हैं और वो उस स्थिति में पहुंच गई हैं जिसमें आंतें शरीर को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पोषक तत्व और तरल पदार्थ अवशोषित नहीं कर पाती हैं.
Credit: Instagram
एनी का कहना है, 'मैं पब्लिक गेदरिंग में नहीं जा सकती, खाना नहीं खा सकती, खाना पकने की गंध से मुझे उल्टी आती है.'
Credit: Instagram
'कई महीनों तक अस्पताल में रहना, कई महीनों तक बिना किसी से मिलने के रहना. मेरी लाइफस्टाइल का हिस्सा है. मैं नहीं चाहती थी कि किसी को पता चले कि मैं बीमार हूं.'
Credit: Instagram
'इस बीमारी के स्टेरॉयड्स के कारण मेरा वजन कभी-कभी एक सप्ताह में 20 किलो भी बढ़ जाता है.'
Credit: Instagram
एनी टोटल पैरेंटरल न्यूट्रिशन (TPN) पर जिंदा है जो एक मेडिकल ट्रीटमेंट है जिसमें आवश्यक पोषक तत्व, फैट और प्रोटीन वाली लिक्विड चीजों को सीधे ब्लड स्ट्रीम तक पहुंचाया जाता है.
Credit: Instagram
TPN को हृदय के पास एक बड़ी नस में लगाए गए कैथेटर से जोड़ा जाता है. हर रात 12 घंटे के लिए, एनी को एक ड्रिप से जोड़ा जाता है जो पूरी रात चलती है, जिससे उसके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं.
Credit: Instagram
2022 में एनी की ये बीमारी लाइलाज हो गई थी. TPN के लिए एनी को हर हफ्ते 1.81 लाख से 2.71 लाख रुपये के बीच खर्च करने पढ़ते हैं.
Credit: Instagram