उम्र बढ़ने के साथ ही हमारी स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं.
उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पर झुर्रियां आना एक नैचुरल प्रोसेस है. लेकिन कुछ चीजों की मदद से स्किन पर दिखने वाले एजिंग साइन्स को धीमा किया जा सकता है.
केला ऐसा ही एक फल है जो झुर्रियों को कम करने में असरदार साबित हो सकता है.
केला को स्किन फ्रेंडली फल कहा जाता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे विटामिन हैं जो त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखते हैं.
केला में कैरोटीन, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है.
केला शरीर में मौजूद सीबम और एक्सेस ऑयल को कम करता है. यह स्किन से दाग-धब्बों को भी कम करता है.
केला त्वचा की नमी बनाए रखता है जिससे त्वचा हाइड्रेट रहता है और चेहरे को क्लीन भी करता है.
केला का छिलका भी झुर्रियां कम करने में फायदेमंद साबित होता है. केले का छिलका चेहरे पर मलने के कुछ देर बाद धो लेना चाहिए.
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हैं तो केले का फेस मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं. यह झुर्रियों को खत्म कर चेहरे को मुलायम और चमकदार भी बनाता है.