अनुष्का शर्मा फिलहाल फिल्मों से भले दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं.
इन दिनों अनुष्का वेकेशन पर हैं और पैरिस में छुट्टियां मना रही हैं.
अनुष्का ने ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'Mere saamne wali khidki mein…Paris musings 🌺🪟'
इस फोटो में अनुष्का व्हाइट कलर के बाथरोब में खिड़की पर बैठी नजर आ रही हैं.
अनुष्का यहां फ्रेंच टोस्ट और कॉफी का लुत्फ उठा रही हैं.
अनुष्का को घूमने-फिरने का बहुत शौक हैं और वो अक्सर ही फैमिली के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं.
इससे पहले अनुष्का अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं.
बेटी वामिका को पीछे बिठाकर अनुष्का यहां साइकिलिंग का मजा ले रही हैं.
बिकिनी और हैट में यहां अनुष्का बीच पर एंजॉय कर रही हैं.