By: Aajtak.in
रणबीर-आलिया से लेकर अनुष्का-कोहली तक कई सेलिब्रिटीज ने अपने बच्चों के यूनिक नाम रखे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है. यह नाम उनकी दादी नीतू कपूर ने रखा है.
आलिया ने बताया है कि राहा का मतलब स्वाहिली में जॉयस संस्कृत में वंश बढ़ाने वाला, बंगाली में रेस्ट, कंफर्ट, रिलीफ और अरेबिक में शांति है.
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायु अहूजा रखा है.
सोनम ने बताया है कि हिंदू धर्म में 'वायु' पांच तत्वों में से एक माना जाता है. इसलिए हमने अपने बेटे का नाम वायु रखा है.
एक्ट्रेस बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी का नाम देवी सिंह ग्रोवर रखा है.
कपल ने बताया है कि संस्कृत में देवी का मतलब दैवीय या डिवाइन होता है. उन्हें यह सुख मां के अशीर्वाद से मिला है. इसलिए हमने इसका नाम 'देवी' रखा है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. कपल ने यह नाम दोनों परिवारों के नाम से जोड़ कर रखा है.
मालती प्रियंका की मां मधुमालती चोपड़ा से लिया गया है. वहीं मैरी निक की मां डेनिस मैरी मिलर जोनस से लिया गया है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है.
वामिका का मतलब देवी दुर्गा होता है.