(Credit: instagram/anveshi jain)
16 September 2022 (Credit: instagram/anveshi jain)

'गंदी बात' फेम अन्वेषी जैन का फिटनेस रूटीन है कमाल

'गंदी बात' वेब सीरीज फेम अन्वेषी जैन एक जाना पहचाना नाम बन गई हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

एक्ट्रेस अन्वेषी जैन अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी जैन को उनकी फिटनेस के लिए काफीकॉम्प्लिमेंट मिलते हैं इसलिए उन्हें फिटनेस इंफ्लूएंसर कहना भी गलत नहीं होगा.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी अपने फिटनेस रूटीन और वर्कआउट रिलेटेड पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी स्ट्रेचिंग और बैलेंसिंग एक्सरसाइज को भी अपने डेली रूटीन में शामिल करती हैं. इससे उन्हें फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: instagram/anveshi jain)


अन्वेषी जैन को योग करना भी बेहद पसंद है. वह अपने डेली फिटनेस रूटीन में योग जरूर करती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी जैन को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है. वह जिम में हैवी वर्कआउट करती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी जैन वर्कआउट रूटीन में लेग्स एक्सरसाइज को जरूर शामिल करती हैं जिससे लोअर बॉडी को टोन करने में मदद मिलती है.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी जैन कुछ हाई इंटेंसिटी मूव्स भी करना पसंद करती हैं. इससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: instagram/anveshi jain)

हैवी वेट ट्रेनिंग करना अन्वेषी को काफी पसंद है. वह रोजाना एक से डेढ़ घंटे जिम में बिताती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अगर डाइट की बात की जाए तो अन्वेषी फाइबर रिच फूड का अधिक सेवन करती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

जानकारी के मुताबिक, अन्वेषी वेजिटेरियन हैं और अपनी डाइट में हाई प्रोटीन वाली चीजें शामिल करती हैं. 

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी की डाइट में ड्राईफ्रूट्स, हरी-सब्जियां, फल, ग्रीन टी, राइस, दाल, सब्जी, पनीर शामिल होते हैं. 

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी ब्रेकफास्ट हैवी करती हैं और रात का डिनर लाइट रखती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी हर हाल में कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं जिससे उन्हें रिकवरी में मदद मिलती है.

(Credit: instagram/anveshi jain)

अन्वेषी की फिटनेस को देखकर काफी गर्ल्स उनसे इंस्पायर भी होती हैं.

(Credit: instagram/anveshi jain)