मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा ने अपने मंगेतर से शादी कर ली है.
इसकी जानकारी खुद एआर रहमान ने ये फोटो शेयर करते हुए दी है.
खतीजा के पति रियासदीन रियान एक साउंड इंजीनियर हैं.
फोटो शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, 'खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दे. आप सभी को बधाई और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया.'
तस्वीर में दुल्हन बनीं खतीजा अपने पति के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं.
शादी में खतीजा ने आइवरी कलर कढ़ाईदार सूट पहना था. उनके पति ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी थी.
अपने लुक को उन्होंने मैचिंग मास्क और हैवी नेकलेस से कंप्लीट किया था.
खतीजा और रियासदीन की शादी पर लोग उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
रियासदीन लम्बे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं.