शादी करना एक खुशनुमा अहसास है. जब कोई शादी से पहले किसी लड़की या लड़के से मिलता है तो जाहिर सी बात है थोड़ी हिचकिचाहट तो होगी ही.
वहीं शादी के पहले अगर दोनों पार्टनर एक-दूसरे का नजरिया जान लेते हैं तो आगे का रास्ता और भी आसान हो जाता है.
Credi: Instagram
शादी के पहले पार्टनर्स एक-दूसरे से कुछ सवाल भी कर सकते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान सकें.
Credi: Instagram
तो यहां कुछ सवाल हैं जो शादी से पहले पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने के लिए पूछ सकते हैं.
Credi: Instagram
हर किसी के लिए शादी का मतलब एक जैसा नहीं होता. कुछ लोग सोचते हैं कि आप एक नई लाइफ शुरू कर रहे हैं इसलिए पार्टनर चाहिए. तो कुछ को लगता है कि उनकी फैमिली को आगे बढ़ाने वाला चाहिए. इस सवाल से आप पार्टनर की सोच को समझ सकते हैं.
Credi: Instagram
अपने पार्टनर से फ्यूचर गोल्स और प्लानिंग भी पूछना चाहिए. इस बारे में बात करना उसे अच्छा तो लगेगा ही, साथ ही साथ अगर आप भी एजुकेशन-जॉब को आगे ले जाना चाहते हैं तो काफी मदद मिल सकेगी.
Credi: Instagram
हर पार्टनर को अच्छा लगता है कि उसका होने वाला पार्टनर उससे पूछे कि उसकी शादी से क्या एक्सपेक्टेशन है. इसलिए यदि आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो उससे यह सवाल जरूर करें. इससे आपको उसके बारे में बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.
Credi: Instagram
कुछ को ज्वाइंट फैमिली में रहना कंफर्टेबल लगता है और किसी को सेप्रेट. इसलिए शादी से पहले अगर आप इस बारे में डिस्कस कर लेंगे तो बेहतर होगा.
Credi: Instagram
पार्टनर की लाइफस्टाइल, हॉबीज आदि के बारे में जानकर सामने वालो को और अच्छे से समझा जा सकता है. इसलिए आप इस सवाल को पूछना ना भूलें.
Credi: Instagram
हर किसी के अपने-अपने शौक होते हैं. जैसे कोई ड्रिंक करता है तो कोई स्मोक. अगर आप किसी के साथ जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो इस बारे में भी जानें.
Credi: Instagram
हर कोई शादी से पहले बच्चे और फ्यूचर के बारे में सोचता है. अगर चाहें तो इस बारे में भी चर्चा करनी चाहिए.
Credi: Instagram