अरशद नदीम के चाचा ने बताई भतीजे की डाइट, बोले-ये दो चीजें खाकर बढ़ाई ताकत

30 August 2023

By: Aajtak.in

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक कॉम्पिटिशन में नीरज चोपड़ा के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे.

नदीम रहे दूसरे स्थान पर

नीरज भारतीय एथलेटिक्स में 'गोल्डन बॉय' बने हुए हैं, वहीं अरशद ने भी इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है.

अरशद ने कमाया नाम

Credi: Instagram

हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू देते समय अरशद के चाचा मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अरशद को खाने में क्या पसंद है. 

Credi: Instagram

इंटरव्यू के दौरान अरशद नदीम के चाचा ने खुलासा किया कि वह अक्सर नीरज के वीडियो देखता था ताकि वह अपने आपको बेहतर तरीके से तैयार कर सके.

Credi: Instagram

अरशद के चाचा ने बताया, 'हमारे परिवार की स्थिति शुरू से अच्छी नहीं थी. मैं दिन के 300-400 रुपये कमाता था.'

Credi: Instagram

अरशद के चाचा ने आगे बताया, 'मैं अपने परिवार का काफी मुश्किल से गुजारा कर पाता था.'

Credi: Instagram

'अरशद भी काफी मुश्किल से अपने खेल पर ध्यान दे पाता था. लेकिन मेरी कोशिश रहती थी कि कम से कम अरशद को दूध और घी तो खिला सकूं.'

Credi: Instagram

'मैंने हमेशा ध्यान रखा कि अरशद और उसके भाई-बहनों को दूध और घी वाला खाना मिले.'

Credi: Instagram

'अब भी अरशद जब लौटकर गांव आएगा तो वो एक गिलास दूध और देसी घी से बनी चीजें मांगकर खाएगा.'

Credi: Instagram

साइंस के मुताबिक, दूध और घी दोनों ही सेहतमंद माने जाते हैं. एक एथलीट को इनसे काफी फायदा होता है.

Credi: Instagram