मुन्ना भाई MBBS में सर्किट का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
Pic Credit: IGउन्होंने अपनी फिटनेस पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन पिछले साल अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया.
Pic Credit: IGएक्टर ने कुछ दिनों पहले बताया कि इस उम्र मे भी उन्हें फिट रहने का ख्याल कैसे आया?
Pic Credit: IGउन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ जब मैंने कहा कि चलो यार, फिट बनते हैं. अब हमारी उम्र भी हो रही है.
Pic Credit: IGआगे उन्होंने कहा कि ये ट्रांसफॉर्मेशन मेरी उम्र से ज्यादा 17 साल के बेटे जेके के लिए है. वो मुझे फॉलो करता है.
Pic Credit: IGअरशद वारसी का कहना है कि बच्चे कभी भी वो सब नहीं करते जो आप उन्हें करने के लिए कहते हैं. बच्चे वही करते हैं, जो उनके पैरेंट्स करते हैं.
Pic Credit: IGअरशद वारसी ने आगे कहा, "अगर मेरा बेटा मुझे अनफिट देखेगा तो वो भी ताउम्र अनफिट ही रहेगा."
Pic Credit: IGएक्टर ने कहा- दिखावा मेरी फितरत में नहीं रहा है. मैंने कभी भी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैं अपने आप को गुड लुकिंग भी नहीं मानता हूं.
Pic Credit: IG50 साल की उम्र के बाद अरशद वारसी का यह ट्रांसफॉर्मेशन दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन रहा है.
Pic Credit: IG