लड़की बनी हैंडसम लड़का...बनाई इतनी दमदार बॉडी कि यकीन करना मुश्किल

17 July 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

दिल्ली की एक फैमिली में लड़की का जन्म हुआ, जिसका नाम नायला रखा गया. फैमिली उसे काफी लाड़-प्यार से रखती थी.

नायला का जन्म

जैसे-जैसे समय बीतता गया, नायला को समझ आ गया था कि वह गलत शरीर में पैदा हो गई है. भले ही उसका शरीर लड़की का है लेकिन वह दिल-दिमाग और आत्मा से लड़का है. 

गलत शरीर में हुई पैदा!

Credi: Instagram

सर्जरी के बाद नायला इतनी बदल गई है कि पुरानी फोटो पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाएगा. अब उसे नायला नहीं बल्कि 'आर्यन पाशा' (Aryan Pasha) नाम से जाना जाता है.

Credi: Instagram

आर्यन 31 साल के हो गए हैं और अब वह काफी हैंडसम लगते हैं.

Credi: Instagram

आर्यन ने अपनी जबरदस्त बॉडी बनाई है. उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह कभी लड़की हुआ करते थे.

Credi: Instagram

आर्यन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह भारत के पहले ट्रांसमैन बॉडीबिल्डर हैं.

Credi: Instagram

आर्यन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'जब मैं 2nd क्लास में था, तब मैं लड़की की ड्रेस में स्कूल जाने में कंफर्टेबल नहीं था, तब मैंने पापा से कहा था कि मैं लड़की की ड्रेस पहनूंगा.'

Credi: Instagram

'इसके बाद मैं लड़कों की ड्रेस में स्कूल जाने लगा. धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला गया और परिवार के साथ रहने की अपेक्षा लड़कों के साथ अधिक रहने लगा. लड़के मेरे साथ काफी कंफर्टेबल थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं भी एक लड़का ही हूं.'

Credi: Instagram

'जब मेरी मां को लगा कि मैं लड़की के शरीर में फंसा हुआ लड़का हूं तो उन्होंने 16 साल की उम्र में मुझे जेंडर चेंज कराने की सलाह दी. वह मेरी लाइफ का सबसे खुशनसीब पल था.'

Credi: Instagram

'2011 में जब मैं 19 साल का था तब मैंने सर्जरी कराई और यकीन मानिए उसके बाद मैं अपना नया शरीर पाकर काफी कंफर्टेबल हूं. मैं एवरेज स्टूडेंट रहा लेकिन सर्जरी के बाद मैंने 12वीं में टॉप किया.'

Credi: Instagram

'दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी ने जब मुझे एडमिशन देने से मना कर दिया तो मैंने मुंबई से लॉ की डिग्री हासिल की और अब मेरी डिग्री LGBTQ एक्टिविज्म में हेल्प करती है.'

Credi: Instagram

आर्यन अब जिम में घंटों मेहनत करते हैं और अपने शरीर को फिट रखते हैं.

Credi: Instagram

आर्यन समय-समय पर कॉम्पिटिशन के मुताबिक, अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मशन करते रहते हैं.

Credi: Instagram