11 November 2022

21 साल की अवनीत कौर का फिटनेस सीक्रेट, पीती हैं ये खास ड्रिंक!

(Credit: Instagram/avneetkaur)

एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/avneetkaur)

स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस अवनीत कौर की फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है. 

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर की हर इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होती है और उनके फैंस फोटो-वीडियो पर कॉमेंट करते हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर इंडस्ट्री की सबसे फिट स्टार्स में से एक हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन और डाइट फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर सुबह उठकर कार्डियो करती हैं जिससे एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में मदद मिलती है. रनिंग, साइकिलिंग और जॉगिंग कार्डियो में शामिल होता है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर योग भी करती हैं जिससे उन्हें फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने और पोश्चर सुधारने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर को साइकिलिंग का काफी शौक है. उन्हें अक्सर साइकिल चलाते हुए देखा जाता है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर डांस की प्रैक्टिस करने भी जाती हैं जिससे मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर अपनी डाइट में फल और जूस को जरूर शामिल करती हैं.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत कौर हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं जिससे उन्हें भूख कम लगती है और मसल्स मास मेंटेन रहता है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

होल ग्रेन, चावल, राजमा, अंडे, ब्राउन ब्रेड, मूसली अवनीत कौर की डाइट में शामिल होता है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)

अवनीत की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह कभी-कभी वाइन भी लेती हैं जिससे स्किन को फायदा मिलता है.

(Credit: Instagram/avneetkaur)
(Credit: Instagram/avneetkaur)