26th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

हनीमून पर कपल्स को ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी 

किसी भी कपल के लिए हनीमून हमेशा याद रहने वाली ट्रिप होती है. 

हनीमून की प्लानिंग कुछ इस तरह करनी चाहिए जहां आप पूरी तरह रिलैक्स महसूस कर सकें. 

हनीमून पर की गईं छोटी-छोटी गलतियां पूरे ट्रिप का मजा खराब कर देती हैं. 

आइए जानते है कि हनीमून पर कपल्स को कौन सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.

हो सकता है कि आपने अपने हनीमून पर किसी खास जगह जाने की बहुत प्लानिंग की हो, लेकिन शादी और हनीमून का ये समय घूमने के लिए सही ना हो.

ऐसे में आपको अपनी शादी सही सीजन के हिसाब से करनी चाहिए जहां आप हनीमून का भी मजा ले सकें.

आप कहीं भी जा रहे हों उस जगह के हिसाब से ऐसी प्लानिंग करें ताकि आपको अपनी सेहत से समझौता ना करना पड़े. 

ट्रैवल प्लानिंग के समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अगर आपको कहीं जाने के लिए दो जगह फ्लाइट्स चेंज करनी पड़ती हैं तो टर्मिनल की दूरी का भी ख्याल रखें. 

ट्रैवल ऐसा ही प्लान करें जो कि आपके लिए संभव हो सके. शादी के तुरंत अगले दिन की प्लानिंग करने से भी आपको दिक्कत हो सकती है. 

हनीमून को अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर के रूप में लें. 

इस दौरान सोशल मीडिया से दूर रहें और अपनी एक्टिविटी या अनुभवों को सोशल मीडिया अपडेट के रूप में देखने की कोशिश न करें. 

हनीमून के समय पार्टनर के साथ खास पलों का आनंद लेने के लिए कई लोग ज्यादातर समय बेडरूम में ही बिताते हैं लेकिन हर समय कमरे में ही ना रहें. 

आपने अपने हनीमून पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया है इसलिए इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा जगह घूमने की कोशिश करें. 

सर्द मौसम में सारा दिन धूप में लेटे रहना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन ये आपके लिए खराब भी साबित हो सकता है. 

ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, हाइड्रेटेड रहें और तेज धूप में जाने से बचें.

आप अपने हनीमून के लिए जहां भी जा रहे हों, वहां आपको अपने खानपान पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. 

आप जिस होटल में ठहर रहे हैं वहां के स्टाफ या स्थानीय लोगों से खानपान की अच्छी जगहों के बारे में पता कर सकते हैं.

अपनी शादी और हनीमून के लिए एक सही बजट बनाएं. इससे पता चल सकेगा कि आपको ट्रिप पर कितने पैसे खर्च करने हैं. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More