'बाहुबली' और 'लाइगर' फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krsihnan) का नाम हर कोई जानता है.
राम्या कृष्णन ने कई मूवीज में काम किया है. 'बाहुबली' मूवी में उन्होंने 'शिवगामी' देवी का किरदार निभाया था.
राम्या कृष्णन 52 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
राम्या कृष्णन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी एजलेस ब्यूटी का क्या सीक्रेट है.
राम्या कृष्णन ने बताया था, "मेरी हेल्दी स्किन का राज है कि मैं हमेशा खुश रहने की कोशिश करती हूं."
राम्या कृष्णन ने आगे बताया था, "मैं कभी स्ट्रेस नहीं लेती इस कारण स्किन और हेल्थ हमेशा हेल्दी रहती है."
राम्या कृष्णन फैमिली को खुश रखती हैं जिससे वह भी अंदर से भी खुश रहती हैं.
राम्या कृष्णन कुछ भी खाने से पहले दो बार सोचती हैं कि क्या वह चीज उन्हें खाना जरूरी है या नहीं.
राम्या कृष्णन रोजाना कुछ ना कुछ फिजिकल एक्टिविटी जरूर करती हैं जिससे उन्हें फिट रहने और स्किन हेल्दी रखने में मदद मिलती है.