'बागेश्वर बाबा' धीरेंद्र शास्त्री दिन-भर में क्या खाते हैं? खुद बताया

By: Mradul Singh Rajpoot

10 July 2023

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार के कारण देश भर में काफी चर्चित हो चुके हैं. 

बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री

Credit: Instagram

27 साल के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं और वहां 10 से 16 जुलाई तक उनकी कथा होगी.

27 साल के हैं पं. धीरेन्द्र शास्त्री

Credit: Instagram

'बागेश्वर बाबा' की कथा में लाखों लोग आते हैं. उनका दिनभर का शेड्यूल काफी बिजी रहता है. 

Credit: Instagram

कथा, दरबार, साधना के बाद इतने बिजी शेड्यूल में पं. धीरेंद्र कृष्ण क्या खाते हैं, इस बारे में हर कोई जानना चाहता है.

Credit: Instagram

एक इंटरव्यू में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया था कि वह दिन भर में क्या खाते हैं.

Credit: Instagram

सवाल: दिन भर खाने में क्या लेते हैं?

Credit: Instagram

इस सवाल के जवाब में पं. धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं, 'पहले तो दिन में भी रोटी खा लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.' 

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री आगे कहते हैं, 'अब दिन में एक बार रोटी खाते हैं और फलाहार करते हैं. फलहार सुबह करते हैं और रात में रोटी या चावल जो हुआ वो खाते हैं.' 

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, 'आहार की शुद्धि जिसकी हो जाती है, उसके व्यवहार की शुद्धि भी हो जाती है.'

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी बताया था, 'मुझे चाय पीना काफी पसंद है. हम कभी एक दिन में 30-40 चाय पी जाते थे लेकिन अब पीना कम कर दी है.'

Credit: Instagram