रोजाना 30-35 चाय पीते थे 'बाबा बागेश्वर' धीरेन्द्र शास्त्री, बताया कैसी चाय है पसंद

By: Aajtak.in

11 July 2023

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा और दिव्य दरबार के कारण देश भर में काफी चर्चित हो चुके हैं. 

बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा फिलहाल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रही है जो 10 से 16 जुलाई तक चलेगी.

ग्रेटर नोएडा में कथा हुई शुरू

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि उन्हें चाय बहुत पसंद है. 

Credit: Instagram

इंटरव्यू के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने चाय पीने के शौक के बारे में भी बता चुके हैं.

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अदरक वाली चाय पीना काफी पसंद है.

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में बताया जाता है कि वह दिन में 30-35 कप चाय पी जाया करते थे लेकिन अब उन्होंने चाय पीनी कम कर दी है.

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा नारियल के पात्र/ खोल (नारियल का ऊपरी कठोर हिस्सा) में चाय पीते हैं.

Credit: Instagram

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला, 'हमारे दादा गुरू भी नारियल के पात्र में चाय पीते थे. वह चाय पीने के बाद हमें दे देते थे और हम उनकी झूठी चाय पीते थे. तब से परंपरा चल रही है. अब हमें इसमें चाय पीने में आनंद भी आता है.

Credit: Instagram

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा था, 'नारियल के खोल में चाय पीना फक्कड़पन का अनुभव भी कराता है.' 

Credit: Instagram