'झूठ बोलेगी तो मैं पर्चा पकड़ा दूंगा', पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया उन्हें प्रेम क्यों नहीं होता

By: Mradul Singh Rajpoot

17 July 2023

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार के कारण देश भर में काफी चर्चित हो चुके हैं. 

बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री

Credit: Instagram

27 साल के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हाल ही में ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई है. इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यूज भी दिए.

27 साल के हैं पं. धीरेन्द्र शास्त्री

Credit: Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि उनके लिए प्रेम क्यों असंभव है.

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र से पूछा गया, 'क्या आपको प्रेम नहीं होता?'

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मां से हमें प्रेम हुआ, अपने गुरुदेव से प्रेम हुआ.'

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा, 'और सच बता दें? हमको प्रेम नहीं होता. क्योंकि व्यक्ति 2 जगह से बोलता है. दिल से और दिमाग से. 

Credit: Instagram

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताते हैं, 'लोग झूठ बोलते हैं, हम उन्हें पकड़ लेते हैं इसलिए हमें घृणा जल्दी हो जाती है और स्नेह कम होता है.'

Credit: Instagram

मां से वार्तालाप का किस्सा सुनाते हुए पं. धीरेन्द्र कहते हैं, 'एक बार मां बोलीं बेटा बहुत दिन हो गए बातें बनाते-बनाते, अब शादी कर लो. इस पर हमने कहा, मां टिकेगा कौन...?'

Credit: Instagram

'उसे झूठ बोलना है और हमें पर्चा पकड़ा देना है. अब आप बताओ कौन टिकेगा? इसलिए हमको स्नेह कम होता है.'

Credit: Instagram