बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का जलवा

18 April, 2022

कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी हर साल रमजान में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं.

उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड का जमावड़ा  लगता है. इस बार भी उनकी पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की.

पार्टी में सबकी नजरें शाहरुख खान पर ठहर गईं थी. शाहरुख को लंबे समय के बाद किसी पार्टी में शरीक होते देखा गया.

VC: Viral Bhayani

इफ्तार पार्टी में भाईजान ने भी ब्लैक शर्ट और जींस में धांसू एंट्री की.

VC: Viral Bhayani

इस मौके पर सलमान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.

VC: Viral Bhayani

सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष संग इस पार्टी नें शरीक हुईं.

VC: Viral Bhayani

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पिंक कलर के शरारा में कहर ढा रही थीं.

VC: Viral Bhayani

बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने सिल्वर कलर के सूट में अपनी सादगी से सबका दिल चुरा लिया.

VC: Viral Bhayani

व्हाइट साड़ी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

VC: Viral Bhayani

 संजय दत्त भी इस पार्टी में काफी कूल और कैजुअल अंदाज में नजर आए. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...