आपकी बिटिया के लिए बेस्ट हैं 'देवी दुर्गा' के ये यूनिक नाम, शक्तिशाली-साहसी बनेगी बेटी

01 Apr 2025

By: Aajtak.in

माता-पिता अपने घर में आए नन्हे बच्चों का नाम बहुत ही सोच समझकर रखना चाहते हैं. 

Credit: Freepik

सभी बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जिसका मतलब होने के साथ ही वह स्टाइलिश भी हो. 

Credit: Freepik

अगर आपके घर में नन्ही राजकुमारी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अभी भी नाम तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए 'देवी दुर्गा' से प्रेरित नाम लेकर आए हैं. 

Credit: Freepik

'देवी दुर्गा' के ये नाम आपकी बेटी में साहस और शक्ति जैसे गुण भर सकते हैं. इसके साथ ही ये बहुत स्टाइलिश और यूनिक भी हैं. 

Credit: Freepik

आर्याही, देवी दुर्गा का एक नाम है, जो महान, शक्ति और करुणा की देवी का प्रतीक है. ये नाम आपकी बेटी बुद्धिमान और मजबूत बनाता है. 

आर्याही

Credit: Freepik

'एका' एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ 'एक' या 'पहला' होता है. देवी दुर्गा के इस नाम का मतलब अतुलनीय, अकेला, अद्वितीय,  सबसे अच्छा और बहुत बढ़िया होता है.      

एका

Credit: Freepik

देवी दुर्गा के भक्ति नामों में से एक गिरीशा है, जिसका अर्थ 'पहाड़ों की देवी' होता है.  गिरीशा नाम का मतलब सुंदर, प्यारा, प्यार और सुखद  भी बताया जाता है. 

गिरीशा

Credit: Freepik

मूल रूप से संस्कृत से लिया गया 'त्वस्ति' देवी दुर्गा का एक खास नाम है, जो दिव्य रचनात्मकता, सौंदर्य और अपनी ऊर्जा और बुद्धिमत्ता से ब्रह्मांड को आकार देने के लिए पहचाना जाता है. यह शक्ति का भी प्रतीक है. 

त्वस्ति

Credit: Freepik

वेतालि आपकी बेटी के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. यह नाम देवी दुर्गा के सुरक्षात्मक और रहस्यमय गुणों से प्रेरित है, जो भक्तों को बुराई से बचाता है और उन्हें सद्गुणों की ओर ले जाता है. ऐसे में ये नाम देकर आप अपनी बेटी को सद्गुणी बना सकते हैं. 

वेतालि

Credit: Freepik

वामिका को 'देवी दुर्गा का सर्वोच्च रूप' माना जाता है. यह नाम उनकी योद्धा प्रकृति, शक्ति और दैवीय शक्तियों का प्रतीक है. 'वामिका' नाम आपकी बेटी को मजबूती प्रदान करता है. 

वामिका

Credit: Freepik

यादवी नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. देवी दुर्गा के यह नाम अधिकार और धर्म, न्याय और ब्रह्मांडीय व्यवस्था को बनाए रखने में उनके का को दर्शाता है.  

यादवी

Credit: Freepik