04 FEB 2025
हिंदू धर्म में रामायण महाकाव्य का बहुत महत्व है और हिंदुओं के जीवन में इसका खासा प्रभाव देखने को मिलता है. लोग अपने बच्चों के नाम भी रामायण के आदर्श किरदारों पर रखते हैं ताकि उनके बच्चों में अच्छे गुण आएं.
Credit- Freepik
अगर आप भी अपने बच्चे का नाम रामायण कैरेक्टर्स पर रखना चाहते हैं तो हम कुछ नाम, उनका अर्थ और उसका सांस्कृतिक महत्व आपको बता रहे हैं-
Credit- Freepik
राम रामायण के मुख्य किरदार हैं जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम माना जाता है. राम सद्गुणों और ताकत का प्रतीक हैं जिनमें बहादुरी, दूसरों का सम्मान और समर्पण जैसे गुण भरे हुए थे.
Credit- Freepik
आधुनिक समय में यह नाम और ज्यादा प्रासंगिक है इसलिए आप अपने बच्चे का नाम राम रख सकते हैं.
Credit- Freepik
दशरथ की पत्नी और लक्ष्मण, शत्रुघ्न की माता सुमित्रा रामायण की अहम किरदार हैं. सुमित्रा का अर्थ होता है वो जो दूसरा का हमेशा भला सोचता है और जो एक अच्छा दोस्त साबित होता है.
Credit- Freepik
सीता राम की पत्नी थीं जो आजीवन धर्म की राह पर चलीं और एक मजबूत पत्नी साबित हुईं. सीता पवित्रता, समर्पण और शक्ति की प्रतीक हैं. यह नाम अच्छाई के प्रति पूर्ण समर्पण, त्याग, आकर्षक छवि का प्रतीक है.
Credit- Freepik
राम के भाई लक्ष्मण समर्पण, त्याग और वफादारी के प्रतीक हैं. लक्ष्मण अपने त्याग, समर्पण के अलावा परिवार के प्रति अथाह प्रेम के लिए भी जाने गए. लक्ष्मण के गुणों को देखते हुए अपने बच्चे का नाम आप लक्ष्मण रख सकते हैं.
Credit- Freepik
लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला धैर्य, शक्ति और समर्पण की प्रतीक मानी जाती हैं. उन्होंने आजीवन लक्ष्मण का साथ दिया और बिना किसी चाह के लक्ष्मण से प्रेम करती रहीं.
Credit- Freepik
राम के भाई शत्रुघ्न अपनी शक्ति, साहस और वफादारी के लिए जाने गए. यह नाम समर्पण और दूसरों की भलाई के लिए जाना जाता है इसलिए आप अपने बच्चे को यह नाम दे सकते हैं.
Credit- Freepik
हनुमान के पुत्र अंगद अपनी ताकत, साहस और दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं. यह नाम बहादुरी, ताकत और वफादारी का प्रतीक है.
Credit- Freepik