इन 5 आदतों के कारण खराब हो जाता है इंसान का शरीर, आज से ही सुधारें

14 August 2023

By-Aajtak.in

हर कोई चाहता है कि उसकी लाइफ अच्छी हो और वह हमेशा क्वालिटी वाली लाइफ जिए.

क्वालिटी वाली लाइफ

लेकिन जाने-अनजाने में लोग कई ऐसी बुरी आदतें अपना लेते हैं जिनसे सेहत पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.

बुरी आदतें अपना लेते हैं लोग

Credi: GoFundME

माना कि कोई जान-बूझकर अपनी सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा लेकिन हो सकता है कि उसे उसकी गलत आदतों के बारे में पता भी ना हो.

Credi: GoFundME

तो आइए उन आदतों को जानते हैं जिन्हें अच्छी सेहत के लिए आज ही छोड़ देना चाहिए.

Credi: GoFundME

अच्छी सेहत के लिए पानी पीना काफी जरूरी है. कुछ लोग दिनभर में पर्याप्त पानी नहीं पीते जिससे आगे चलकर उनकी सेहत पर दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं. अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.

Credi: GoFundME

पर्याप्त पानी ना पीना

नेशनल हार्ट, लंग और ब्लड इंस्टीट्यूट का कहना है कि अगर कोई पर्याप्त नींद नहीं लेता है तो उसे हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या, डायबिटीज, स्ट्रोक, स्ट्रोक, मोटापा और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credi: GoFundME

ठीक से नींद ना लेना

रिसर्चर्स का मानना है कि देर रात खाना-खाने से डाइजेशन पर गलत असर पड़ता है. 2020 में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, देर से खाना खाने से वजन बढ़ सकता है और सोने से 3 घंटे के अंदर खाने से फूड पाइप में जलन (एसिड रिफ्लक्टर) हो सकती है.

Credi: GoFundME

देर रात खाना

एक्सरसाइज करना हर किसी के लिए जरूरी है. रिसर्च कहती हैं कि हर इंसान को हफ्ते में कम से कम 150 मिनट की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अपनी आदत सुधार लें.

Credi: GoFundME

एक्सरसाइज ना करना

कई लोग आज के समय में मानते नहीं है लेकिन आज के समय में मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना काफी जरूरी है. योग-मेडिटेशन करें ताकि मेंटल हेल्थ सही रहे और आप खुश रहें. नहीं तो दिमाग संबंधी कई बीमारियां आपको घेर सकती हैं. 

Credi: GoFundME

मेंटल हेल्थ पर काम ना करना