पहलवानों जैसी ताकत के लिए पिएं ’बादाम रगड़ा’, अंकित बैयनपुरिया ने गिनाए फायदे

13 October 2023

Credit: Instagram

पहलवानों को एनर्जी की काफी जरूरत होती है. एनर्जी के लिए उन्हें कुछ ऐसा खाना या पीना होता है जो उन्हें लंबे समय तक एनर्जी दे.

पहलवानों का खाना

Credit: Instagram

पहलवान या कई बॉडी बिल्डर्स अपनी डाइट में एक ऐसी चीज एड करते हैं जो उन्हें लंबे समय तक एनर्जेटिक बनाए रखती है.

देर तक चाहिए एनर्जी

Credit: Instagram

उस स्पेशल चीज का नाम है बादाम रगड़ा (Badam Ragda)

Credit: Pixabay

हाल ही में 75 दिन हार्ड चैलेंज पूरा करने वाले अंकित बैयनपुरिया भारती सिंह के शो में पहुंचे और वहां उन्होंने बताया कि वह रोजान बादाम रगड़ा पीते हैं.

Credit: Pixabay

भारती सिंह ने भी बताया कि उनके पति हर्ष तो बादाम रगड़ा पीता ही है, साथ ही साथ वह अपने बेटे गोला को भी 2-3 चम्मच बादाम रगड़ा देती हैं.

Credit: Pixabay

अंकित ने बताया, 'बादाम रगड़ा कंपलीट फूड सोर्स है. इसमें आपको हर चीज मिल जाएगी जैसे ओमगा 3, गुड फैट, प्रोटीन आदि.'

Credit: Pixabay

'वैसे तो बादाम की तासीर गर्म होती है लेकिन उसमें जो 6 चीजें मिलती हैं, इलायची, मगज, सोंठ, खसखस, काली मिर्च और गुलाब की पंखुड़ी. ये चीजें उसकी तासीर को ठंडा कर देते हैं.'

Credit: Pixabay

'वर्कआउट के बाद यह आपके शरीर की गर्मी को कंट्रोल करता है और टेस्टोस्टेरोन को भी मेंटेन करता है. इसे बनाने के लिए बादाम के साथ सारी चीजों को मिलाकर कूटा जाता है और फिर उसे पानी मे मिलाते हैं.'

Credit: Pixabay

'बादाम रगड़ा बनाने के लिए उसे जिस लकड़ी (सोटा) से कूटा जाता है, वह नीम का होता है. इससे नीम का अर्क भी उसमें आ जाता है.'

Credit: Pixabay

इसमें फाइबर काफी अधिक होता है जो कब्ज को सही रखता है. गुड फैट शरीर को एनर्जी देता है और दिमाग को दुरुस्त करता है. इसमें मौजूद प्रोटीन मसल्स की तेज रिकवरी करता है. 

Credit: Pixabay