दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. तो जरा सोचिए कि ऊपर पहाड़ी इलाकों में हाल कैसा होगा.
जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पूरा हिमालय बर्फ से ढका हुआ है. ऐसी ही तस्वीरें उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम से आ रही हैं.
यहां तापमान -16 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच गया है. शीत लहर और कड़कड़ाती ठंड के चलते बद्रीनाथ धाम का पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है.
पिघलती हुई बर्फ छत से टपकने से पहले ही जम रही है. दुकान, मकान, प्रतिष्ठान, पुलिस थाना सब कुछ इस ठंड में जम गया है.
यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ होती थी, वहां अब पंजों के निशान तक नहीं हैं. सबकुछ बर्फ से ढक गया है.
बद्रीनाथ मंदिर के आस-पास मौजूद छोटी-छोटी झीलों का पानी इस तरह जम गया है कि भारी-भरकम पत्थर भी झील के ऊपर फिसल रहे हैं.
ये तस्वीरें देखकर कश्मीर की डल झील की याद आती है. जहां जमे हुए पानी पर खेलकूद और गाड़ी चलाते हुए तस्वीरें हमने देखी हैं.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी अगले कई दिनों तक मैदानी इलाकों में पारा लुढ़काएगी. फिलहाल बद्रीनाथ में सन्नाटा पसरा है और चारों तरफ बर्फ है.