बजरंग पुनिया की कोच और दोस्तों संग मस्ती

By: Sumit Kumar 17th Aug 2021

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पुनिया की कोच और दोस्त संग मस्ती देखी आपने?

टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद देशवासियों ने किया था बजरंग पुनिया का जोरदार स्वागत.

दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर झज्जर तक सड़कों पर मनाया गया था बजरंग की जीत का जश्न.

जीत की खुशी में डूबे कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस ने भी लगाए थे हर-हर महादेव के नारे.

बजरंग पुनिया को रेसलिंग के दांव-पेच सिखाने में कोच बेंटिनिडिस की है महत्वपूर्ण भूमिका.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बजरंग पुनिया के वीडियो खूब शेयर करते हैं कोच बेंटिनिडिस.

बजरंग को दांव-पेच सिखाने के बदले हरियाणवी बोलना सीखता है जॉर्जिया से आया ये कोच.

जीत के बाद अपने प्यारे शागिर्द को धोबी पछाड़ मारकर अनोखे अंदाज में देता है शाबाशी

ओलंपिक से लौटने के बाद बजरंग समेत बाकी खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने किया था लंच पर इनवाइट.

बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता फोगाट भी एक रेसलर हैं. दोनों ने साल 2020 में शादी की थी.

दंगल गर्ल गीता फोगाट की छोटी बहन हैं संगीता फोगाट. कई बड़े ईवेंट्स में जीत चुकी हैं मेडल.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...