22 Jan 2025
Credit: Instagram
बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits) में परफॉर्मेस के बाद श्रेया चौधरी को काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ दिन पहले श्रेया ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्लिप डिस्क की समस्या और फिटनेस जर्नी शेयर की.
Credit: Instagram
श्रेया ने बताया कि कैसे उन्होंने 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क की समस्या के बाद अपना 30 किलो वजन कम किया था. ऋतिक रोशन फिट होने के लिए उनके आइडल थे जिन्हें देखकर उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की थी.
Credit: Instagram
श्रेया ने इंस्टा पर लिखा, 'जब मैं 19 साल की थी, तब मैं बहुत कुछ झेल रही थी. मैं बहुत अच्छे मूड में नहीं थी. इस दौरान, मेरा वजन बहुत बढ़ गया, जिसका असर मेरी फिटनेस और स्वास्थ्य पर पड़ा.'
Credit: Instagram
'मैंने कोई भी फिजिकल एक्टिविटी करना बंद कर दिया जिससे चीजें और खराब हो गईं. इस कारण 19 साल की उम्र में मुझे स्लिप डिस्क की शिकायत हो गई.'
Credit: Instagram
'मैं हमेशा से ही करियर पर फोकस करने वाली लड़की बनना चाहती थी लेकिन स्लिप डिस्क मेरे सपनों को पूरा करने में एक बड़ी बाधा बन गया था.'
Credit: Instagram
'मुझे याद है कि एक दिन मैं बिस्तर पर लेटी हुई थी, मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना ख्याल रखना है. फिर जब मैं 21 साल कि हुई तो मेरा दिमाग और शरीर नए मोड में आ गया. मैं धीरे-धीरे फिट होती गई, 30 किलो वजन कम किया, और स्लिप्ड डिस्क की समस्या फिर से नहीं हुई.'
Credit: Instagram
'एक लड़की जिसे स्लिप डिस्क की समस्या थी, अब मैं बॉक्सिंग कर सकती हूं. डांस कर सकती हूं, शूटिंग के दौरान घंटों अपने दोनों पैरों पर खड़ी रह सकती हूं.'
Credit: Instagram
श्रेया की फिटनेस का श्रेय उनकी फिजिकल एक्टिविटी और हेल्दी डाइट को जाता है. फिजिकल एक्टिविटी जैसा जॉगिंग, वॉकिंग, रनिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से कैलौरी तो बर्न होती ही है, साथ ही साथ मेंटल हेल्थ भी अच्छी होती है.
Credit: Instagram
वहीं अगर किसी को अपना वजन कम करना होता है तो साइंस के मुताबिक, उसे शरीर की जरूरत से कम खाना होता है और प्रोटीन, फैट, कार्ब वाली बैलेंस मील लेनी होती है.
Credit: Instagram