वेट लॉस के लिए खाएं तुलसी के बीज! डायटीशियन ने बताया कितनी मात्रा में खाना सही

तुलसी का पौधा का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन साथ ही साथ इसके पूरे पौधे में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

पौधा है फायदेमंद

Credit: Getty Images

तुलसी के पौधे के डंठल और पत्ती से लेकर बीज आयुर्वेद और विज्ञान पद्धति से काफी फायदेमंद होते हैं. तुलसी के बीजों को तुलसी की मंजरी, सब्जा के बीज या फालूदा बीज भी कहा जाता है.

Credit: Getty Images

तुलसी के बीज

तुलसी के बीज विटामिन-मिनरल्स से भरपूर होते हैं. बताया जाता है कि यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.

Credit: Getty Images

तुलसी के बीजों का कोई टेस्ट नहीं होता इसलिए इन्हें ड्रिंक, स्मूदी, सूप, सलाद, पुडिंग, पेनकेक या डेजर्ट में मिलाकर खाना होता है.

Credit: Getty Images

नारायण हेल्थ एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल की सीनियर डाइट कंसल्टेंट रहीं रोशन कोरे के अनुसार, 'सब्जा के बीजों का उपयोग हमेशा से ही आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों के कारण किया जाता रहा है. इसका हमारे शरीर पर ठंडा प्रभाव पड़ता है. इनका उपयोग डिप्रेशन, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी स्थितियों में करते हैं.'

बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड के हाई लेवल से मिलने वाला अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) शरीर में फैट को जलाने वाले मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.

Credit: Getty Images

तुलसी के बीज फाइबर से भी भरपूर होते हैं जो पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराते हैं और क्रेविंग से रोकते हैं.

Credit: Getty Images

भूख को कंट्रोल करने के लिए आप इसे एक कटोरी दही में मिलाकर खा सकते हैं या भोजन से पहले नाश्ते के रूप में फलों के सलाद की ड्रेसिंग करके खा सकते हैं.

Credit: Pixabay

तुलसी के बीज आयरन, विटामिन के और प्रोटीन में भी भरपूर होते हैं जो विभिन्न तरीके से डाइजेशन सही रखने और ओवरऑल हेल्थ को सही रखने में मदद करते हैं.

Credit: Pixabay

1 टेबलस्पून (13 ग्राम) तुलसी के बीज में मात्र 60 कैलोरी होती है. अगर इन्हें पानी में भिगोया जाए तो ये फूल जाते हैं और इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है जिससे पाचन एंजाइम बढ़ जाते हैं. 

Credit: Getty Images

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, 1 टेबलस्पून (13 ग्राम) तुलसी के बीज में 1 अंडे के बराबर न्यूट्रिशन होते हैं. 1 चम्मच  तुलसी के बीज खाना रोजाना सेफ हैं.  

Credit: Getty Images

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट रितेश बावरी का कहना है कि सब्जा के बीज में कैलोरी काफी कम और प्रोटीन अधिक होता है. इन्हें  खाने के लिए दो चम्मच बीजों को पानी में भिगों दे और उसे हर दिन पिएं.

लेकिन ध्यान रखें सिर्फ तुलसी के बीच खाने से वजन कम नहीं होगा. इसके लिए कैलोरी डेफिसिट में रहें, प्रोटीन-कार्ब- फैट वाली बैलेंस डाइट लें, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं, रेस्ट करें और पैशेंस रखें. इसके साथ तुलसी के बीज खाने से वेट लॉस स्पीड तेज हो सकती है.

Credit: Getty Images