3 अक्टूबर, 2022

इस वजह से दुनियाभर में छाए भारत के ये दो Beach

PC: an_faz_


हाल ही में लक्षद्वीप के दो बीच को सबसे साफ बीच की लिस्ट में शामिल किया गया है.

PC: girlintothehimalayas

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लक्षद्वीप के लोगों को इसके लिए बधाई दी थी. 

PC: ikurim

लक्षद्वीप के थुंडी और कदमत बीच को  'Blue Beaches' लिस्ट में शामिल किया गया है. 

PC:makway_real_estate

इस लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि इस दोनों ही बीच को सबसे साफ बीच का लेबल हासिल हुआ है. 

PC:yariqua_yani_

'Blue Beaches' लिस्ट में शामिल होने से आने वाले समय में यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में भी इजाफा होगा.

PC: melissa_going

थुंडी लक्षद्वीप का सबसे प्राचीन बीच है. यह बीच प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. 

PC: alfy_.__andlakshadweep_ld

जिन टूरिस्ट्स को स्वीमिंग करना और शांति पसंद है उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. 

PC: lakshadweep_ld

सफेद रेत के पास दूर तक दिखने वाली नीली पानी की चादर वाकई मनमोहक है. 

PC: lakshadweep_ld

वहीं, कदमत बीच वॉटर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस है. साथ ही नेचर लवर्स के लिए भी यह किसी जन्नत से कम नहीं है. 

PC: lakshadweep_ld