लक्षद्वीप के थुंडी और कदमत बीच को 'Blue Beaches' लिस्ट में शामिल किया गया है.
इस लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि इस दोनों ही बीच को सबसे साफ बीच का लेबल हासिल हुआ है.
'Blue Beaches' लिस्ट में शामिल होने से आने वाले समय में यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में भी इजाफा होगा.
थुंडी लक्षद्वीप का सबसे प्राचीन बीच है. यह बीच प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.
जिन टूरिस्ट्स को स्वीमिंग करना और शांति पसंद है उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.
सफेद रेत के पास दूर तक दिखने वाली नीली पानी की चादर वाकई मनमोहक है.
वहीं, कदमत बीच वॉटर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस है. साथ ही नेचर लवर्स के लिए भी यह किसी जन्नत से कम नहीं है.