भारत में कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां एयरपोर्ट बिल्कुल पास में है. यहां आप एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
ये श्रीनगर से केवल 50 किलोमीटर दूर है. यहां से आप टैक्सी या टूरिस्ट बस की सुविधा ले सकते हैं.
मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है. इसके पास जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो हिल स्टेशन से करीब 54 किलोमीटर दूर है.
खूबसूरत झरने, खुशनुमा मौसम और नेचर देखने शिलॉन्ग जा सकते हैं.
भीड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. यहां से बागडोगरा एयरपोर्ट बिल्कुल पास है.
एयरपोर्ट से यहां की दूरी करीब 22 किलोमीटर है. दिल्ली से शिमला की सीधी फ्लाइट जाती है.
यहां हरे-भरे जंगल और बाग-बगीचे टूरिस्ट को खूब आकर्षित करते हैं. यहां दोनों जगहें भुंतर एयरपोर्ट के पास हैं.
कम समय में गैंगटोक घूमने के लिए फ्लाइट लेकर आप सीधे पेक्योंग एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.
कांगड़ा एयरपोर्ट मैक्लॉडगंज का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है. यहां से आपको मैक्लॉडगंज पहुंचने में केवल 45 मिनट लगेंगे.